विदिशा में होम गार्ड रोड पर रहने वाले मुरारीलाल तिवारी के स्मार्ट मीटर की रीडिंग सिर्फ 219 यूनिट होने के बावजूद, उन्हें जुर्माने की राशि सहित 71 लाख रु का बिल मिल गया। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई और उनके ताजा बिल में अब आरएस एक लाख का जुर्माना भी जोड़ दिया गया था। इस महंगे बिजली बिल से तिवारी जी का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया।