राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने की जालपा माता की पूजा अर्चना

राजगढ़ । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल,कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने चैत्र नवरात्रि व गुड़ी पड़वा के अवसर पर जालपा माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जिला विकास एवं समन्वय समिति सदस्य श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हेमराज कल्पोनी भी मौजूद थे। जालपा माता मंदिर परिसर पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए पानी की टंकी टोटीदार का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान माँ जालपा ट्रस्ट के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।