60 फीसदी राशि का बजट कृषि आधारित कार्य में करेंगे खर्च

गुना जिला पंचायत सभागार में आज मनरेगा योजना के तहत आगामी वर्ष 2025-26 के लेबर बजट व वार्षिक कार्ययोजना की पूर्व तैयारी के लिये विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें जनपद पंचायतों के समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री, अति. कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन देकर ग्राम पंचायत हेतु विकास कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु अवगत कराया गया। मनरेगा योजना के प्रावधान अनुसार 60 फीसदी राशि का बजट कृषि आधारित कार्यो पर खर्च करने, मजदूरी व सामग्री अनुपात 60:40 बनाये रखने के साथ-साथ कन्वर्जेस के कार्यो को प्राथमिकता देने पर महत्व दिया गया।
उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसभा का आयोजन कर सरपंच व जनप्रतिनिधयों की सहभागिता के साथ हितग्राही व मजदूरी मूलक कार्यो को प्राथमिकता देकर जीआईएस बेस एक प्लान तैयार किया जाये। कार्यो का चयन करते समय मनरेगा के महत्वपूर्ण प्रावधानों को ध्यान में रखा जाकर पूर्व वर्षो के प्रगतिरत कार्यो को वित्तीय वर्ष 2025-26 के पूर्ण किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जावे। प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर भी सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को लेबर बजट संबंधी दिशा-निर्देशों के संबंध में अवगत कराने हेतु एक जनपद स्तरीय प्रशिक्षण शीघ्र आयोजित किया जाये तथा ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना तैयार कर जनपद स्तर पर आयोजित सामान्य सभा में अनुमोदन पश्चात 15 दिसम्बर तक जिला पंचायत को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।