एक हजारों में मेरा भैया है - कुछ इस अंदाज में हरदा में मन रहा राखी पर्व

हरदा /भोपाल। कहते हैं राखी की धूम तो रक्षाबंधन से शुरू होकर कृष्ण जन्माष्टमी तक रहती है लेकिन इन दिनों हरदा जिले में राखी पर्व की धूम मची हुई है। मंत्री कमल पटेल क्षेत्र में अपने दौरे पर जाते हैं। तो बहनों का राखी निभाने का पर्व अभी तक जारी है।विधिवत राखी पर्व मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में बहनों के साथ भजनों और गानों पर बात संवाद होता है। कभी बहने गाती है तो फिर उनके भैया भी पीछे नहीं रहते। मंत्री कमल पटेल पुराने प्रचलित गाने पर खुद माइक हाथ में लेकर गुनगुनाने लगते हैं। एक हजारों में सबका कहना है। एक हजारों में मेरा भैया है। सारी उमर तेरे संग रहना है।