रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है
पराक्रमो विजयते!
पराक्रम ही सच्ची विजय का मार्ग है। उठो, जागो, और तब तक न रुको, जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो। यह संघर्ष केवल हमारा नहीं है; यह सबके हित और सबके सुख के लिए है।
रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है। यह हमारी धरोहर, खनिज संपदा, एकता और सामूहिक अस्तित्व के विरुद्ध है। हमारा संकल्प अटल है—हम अपने जिले की अखंडता की रक्षा करेंगे।
*"एक रायसेन, एक संकल्प।"*
आइए ! हम सब मिलकर अपनी आवाज बुलंद करें और इस महान उद्देश्य के लिए जुटें। *पराक्रम हमारी ढाल है, और हमारी एकजुटता हमारा सबसे बड़ा हथियार।*
रायसेन जिले का विभाजन हमें अस्वीकार्य है!
निवेदक:
रायसेन जिला बचाओ संघर्ष समिति, रायसेन