रायसेन - विवेकानंद कॉलेज में इतिहास संकलन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

मुख्य अतिथि, इतिहासकार सत्यनारायण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री, मध्य भारत प्रांत ने कहा कि इतिहास संकलन मानव सभ्यता की स्मृतियों को संजोने का कार्य है, जो हमारे अतीत से सीखने और भविष्य का मार्गदर्शन करने में सहायक है। उन्होंने सुझाव दिया कि विभिन्न गांवों और क्षेत्रों में जाकर वहां के अतीत का अध्ययन किया जाए। मायापति मिश्र वरिष्ट इतिहासकार ने कहा कि इतिहास संकलन का अर्थ है अतीत की घटनाओं, तथ्यों और साक्ष्यों का एकत्रीकरण और उनका व्यवस्थित रूप से लिखना । उन्होंने कहा कि हमारी परंपराएं, संस्कृति और इतिहास ही हमारी पहचान हैं। इन्हें जीवित रखने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना होगा ।
इस अवसर पर मध्यभारत प्रान्त के सचिव प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत शर्मा इतिहास लेखन की प्रविधियों पर प्रकाश डाला डॉ. साधना कुशवाहा (दिल्ली), राजीव लोचन चौबे और हरीश मिश्र ने भी अपने विचार साझा किए और इतिहास धरोहर के संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

बैठक में एच. बी. सेन को अध्यक्ष, हरीश मिश्र, बृजेश पाराशर और कमल याज्ञवल्क्य को उपाध्यक्ष, तथा गिरधारी लाल शाक्य को सचिव नियुक्त किया गया।

 आभार गिरधारी लाल शाक्या ने व्यक्त किया।