जूनियर बालिका टीम ने सीनियर बालिका टीम को हराया

हरदा / बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में महात्मा गांधी स्कूल हरदा के पीछे ग्राउंड पर जूनियर बालिका टीम एवं सीनियर बालिका टीम के बीच बालिका क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। इस दौरान विकासखंड खेल समन्वयक सलमा खान ने जूनियर टीम की कप्तान हेमलता मंडराई एवं सीनियर टीम की कप्तान कनक सोलंकी के बीच टॉस कराई। जूनियर टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और बैटिंग करते हुए कुल 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 39 रन बनाए। इस दौरान सर्वाधिक 12 रन कप्तान हेमलता मंडराई द्वारा बनाए गए। जवाब में सीनियर बालिका टीम 6 ओवर में कुल 17 रन ही बना सकी और सभी विकेट खो दिए। इस प्रकार जूनियर बालिका टीम 22 रन से मैच जीत गई।
सलमा खान खेल समन्वयक एवं श्रीमती सीमा सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विजेता टीम जूनियर बालिका टीम को गोल्डन मेडल देकर सम्मानित किया गया, वही सीनियर बालिका टीम को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेन ऑफ द मैच हेमलता मंडराई को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोनो छपी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।