फुलेरा गांव में फिर बजेगा चुनावी बिगुल, शुरू हो गई 5वें सीजन की तैयारी

फुलेरा गांव में फिर बजेगा चुनावी बिगुल, शुरू हो गई 5वें सीजन की तैयारी
रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका ने हाल ही में खुलासा कर दिया था
कि उनके अगले भाग पर काम शुरू हो गया है और
अब प्राइम वीडियो ने भी इसकी पुष्टि कर दी है
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर करते हुए
पंचायत सीजन 5 का ऐलान कर दिया है
इस ऐलान ने पंचायत सीरीज के फैंस को खुश कर दिया है
दर्शक इसे लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पंचायत सीजन 5 का प्रीमियर
2026 के मध्य से लेकर आखिर तक कभी भी हो सकता है