पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में एक कार्यक्रम में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने रामनवमी आयोजकों से रैलियां निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं लेने का आह्वान किया l अधिकारी ने कहा कि हमें भगवान राम की प्रार्थना करने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है।  पिछले साल, करीब 50,000 हिंदुओं ने करीब 1,000 राम नवमी रैलियों में हिस्सा लिया था। इस साल, 6 अप्रैल को 2,000 रैलियां निकालकर, पूरे राज्य में कम से कम 1 करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे।