बिना झंझट के आसानी से किसी भी फल का जूस निकालिए हैंड प्रेस जूसर मशीन से
भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में पंजाब के जालंधर से आए सुखदेव हैंड प्रेस जूसर मशीन लाए हैं l वह अपने स्टाल पर बिना झंझट के किसी भी फल को दो टुकड़ों में काटकर तुरंत उसका जूस बना देते हैं l उनके पास हैंड प्रेस जूसर है जिसका वे आने वाले लोगों को डेमो भी दिखा रहे हैं और जूस भी पिला रहे हैं l इस हैंड प्रेस जूसर की कीमत 2450 रुपए है l सामान्यतः जब हम जूसर में अनार का जूस बनाते हैं तो हमें अनार को काटकर एक-एक दाना निकलना होता है फिर जूसर से उसका जूस बनता है परंतु हैंड प्रेस जूसर में अनार समेत कोई भी फल हो उसे दो टुकड़ों में काटिए और जूसर में डालिए तुरंत जूस निकाल कर तैयार है और संतरा, मौसम्मी समेत अन्य फलों के बीज वैसे के वैसे बाहर निकल आते हैं l बीजे मशीन में पिसते भी नहीं है और जूस का टेस्ट भी शानदार होता है l उनके स्टाल पर हैंड प्रेस जूसर खरीदने वालों का तांता लगा हुआ है l