कृषक हैप्पी सुपर सीडर यंत्र से नरवाई का बना सकते है भूसा
कटनी जिले में इस समय धान की कटाई चल रही है, कृषक भाइयों से नरवाई बिल्कुल न जलाने का अनुरोध किया जा रहा है। जिले में नरवाई जलाना न केवल प्रतिबंधित है बल्कि इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचता है वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। नरवाई जलने के प्रकरण पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जा रही है । जिले में उपलब्ध हैप्पी सुपर सीडर जैसे यंत्र के माध्यम से नरवाई वापस मिट्टी में मिल जाती है और मिट्टी के उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है, तथा नरवाई से भूसा भी बनाया जा सकता है। उपसंचालक कृषि ने किसान भाइयों से नरवाई न जलाकर उसका भूसा बनाने की अपील की है l