इफको द्वारा नैनो उर्वरक उपयोग संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

आज रीवा जिले में इफको द्वारा नैनो उर्वरक उपयोग संगोष्ठी का आयोजन किया गया..संगोष्ठी में श्री यू.पी. बागरी जी, (उप संचालक कृषि रीवा) श्री संजय श्रीवास्तव जी (उप संचालक कृषि सीधी)श्री अशोक शुक्ला जी(डी.आर.सहकारिता),श्री ज्ञानेंद्र पाण्डेय जी(महाप्रबंधक-जिला सहकारी केन्द्रीय ) साथ ही जिले के समस्त परवेक्षक एवं सभी समिति प्रबंधक उपस्थित रहे....
संगोष्ठी में इफको की तरफ से ...श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार जी(राज्य विपनन प्रबंधक),श्री आर.के.एस राठोर जी,श्री राजेश मिश्रा जी, श्री कुमार मनेंद्र जी द्वारा नैनो उर्वरको -नैनो यूरिया,नैनो डीएपी, के लाभ और प्रयोग विधि एवम इफको के अन्य उत्पादो की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई....