बुरहानपुर l इफको द्वारा नवल सिंह सहकारी शक्कर कारख़ाना नवलनगर झिरी जिला बुरहानपुर के सभागार में श्री मनोज गुप्ता, प्रबंध निदेशक (प्रभारी) नवल सिंह सहकारी शक्कर कारख़ाना के मुख्यातिथ्य तथा डॉ डी. के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक (कृषि सेवायें) भोपाल, के विशिष्ट आतिथ्य में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी पर आधारित सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला स्तर पर इफको द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी।  डॉ डी. के. सोलंकी  ने  नैनो यूरिया,  नैनो डीएपी, सागरिका, जल विलेय उर्वरक तथा जैव उर्वरकों के उपयोग, महत्ता, प्रयोग विधि तथा लाभ के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर गन्ने की फसल में नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 72 प्रगतिशील कृषकों के साथ परियोजना का प्रारम्भ किया गया। श्री मनोज गुप्ता ने समस्त प्रतिभागियों को इफको उत्पादों को अपने कार्यक्षेत्र में प्रचारित करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में नवल सिंह सहकारी शक्कर कारख़ाना के गन्ना सुपरवाइजर तथा गन्ना सहायकों सहित लगभग 100 प्रतिभागी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन संतोष रघुवंशी, उप प्रबंधक इफको खंडवा ने किया।