कृषि की नवीनतम उन्नत तकनीक नैनो यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव प्रदर्शन
झाबुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषको के खेतो में कृषि की नवीनतम उन्नत तकनीकि ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिडकाव गेहूँ की फसल पर किया जा कर उक्त नवीन तकनीकि का जीवंत प्रदर्शन कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले कृषको मध्य किया जा रहा है। यात्रा के दौरान ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का पर्णीय छिडकाव हेतु जिले को दो ड्रोन उपलब्ध है। जिसके माध्यम से जिले के विभिन्न विकास खण्डो हेतु निर्धारित कार्यकम अनुसार ड्रोन प्रदर्शन समय-सारणी तय अनसार प्रतिदिन दो विकासखण्डो के कार्यक्रम में प्रदर्शन कर जिले के कृषको को ड्रोन तकनीकि से फसलो पर नैनो यूरिया का छिडकाव से जागरूकता सन्निमार्ण किया जा रहा है। श्री एन.एस.रावत उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ द्वारा बताया गया की वर्तमान स्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 71 ग्राम पंचायतो में प्रदर्शन कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशों में किया जा कर कृषक को जागरूक किया गया है। कार्यकम में ड्रोन प्रदर्शन कार्य अधिकृत एन.एफ. एल. कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
जिले के इच्छुक कृषक निजी रूप में ड्रोन कय कर सकते है। इस हेतु सहायक कृषि यंत्री झाबुआ से परामर्श कर सकते है। ड्रोन प्रशिक्षण इत्यादि विस्तृत जानकारी सहायक कृषि यंत्री जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते है। ड्रोन के माध्यम से फसलो पर न सिर्फ नैनो यूरिया का छिडकाव बल्कि कीटनाशक, खरपतवार नाशक का भी छिडकाव कर सकते है। उक्त उन्नत नवीनतम तकनिकी से कृषक भाईयो का समय बचत के साथ- साथ यूरिया की लागत भी कम कर सकते है। नैनो यूरिया अनुदानित यूरिया का एक बेहतर विकल्प के साथ-साथ लागत भी कम है। नैनो यूरिया में यूरिया का प्रतिशत 4 है।
नैनो यूरिया की पैंकिंग बोतल के रूप में 500 मि.ली. मात्रा में बाजार में उपलब्ध है। जिसका अधिकतम मूल्य 225/- प्रति बोतल है। नैनो यूरिया का एक एकड में फसल में छिडकाव के लिये एक बॉटल पर्याप्त है। नैनो यूरिया का गेहूँ फसल पर पहला छिडकाव बोआई के 30-35 दिनो के बाद तथा दूसरा छिडकाव बुआई के 55- 60 दिनो में करते है। 1 नैनो युरिया की बॉटल 125 लीटर पानी में घोल बना कर 1 एकड में छिडकाव के लिये पर्याप्त है। इस प्रकार कृषक भाई नैनो यूरिया का उपयोग कर कृषि लागत कम कर फसल शुध्द आय में वृद्धि कर सकते है। नैनो यूरिया की तरह नैनो डी.ए.पी भी बाजार में 500 मि.ली. बॉटल पैकिंग में उपलब्ध है। अघनत स्थिति में जिले में नैनो युरिया की 66000 बॉटले तथा नैनो डी.ए.पी. कि 2452 बॉटले जिले के कृषको के द्वारा उपयोग की गई है। नैनो डी.ए.पी.मे नाइट्रोजन 8 प्रतिशत तथा फस्स्फोरस 6 प्रतिशत पाया जाता है। जिसकी अधिकतम कीमत 600/- प्रति बॉटल निर्धारित है। डी.ए.पी का उपयोग पत्तियो पर छिडकाव तथा बीजोपचार के रूप में कर सकते है। बीज उपचार मे 5 मीली. प्रति किलोग्राम बीज के मान से तथा नैनो यूरिया की ही तरह 4 मि.ली प्रति लीटर पानी के साथ घोल तैयार कर फसल बुवाई के 30-35 दिन बाद कर सकते है।
जिले के कृषक भाईयो से अपील है कि अधिकाधिक नैनो यूरिया तथा नैनो डी.ए. पी का उपयोग करें तथा कृषि में फसलो पर छिडकाव के लिए आधुनिक एवं उन्नत कृषि तकनिक ड्रोन के संबंध में आवश्यक परामर्श कार्यालय सहायक कृषि यंत्री से प्राप्त कर सकते है।