बालाघाट। गुरुवार को सेवा सहकारी समिति, सिहोरा, जिला बालाघाट में नैनो उर्वरकों के उपयोग पर एक किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री सरोवर टेंभरे (पूर्व सभापति, कृषि उपज मंडी, लालबर्रा) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वर्षा गेडाम (AEO) और श्री योगलाल ठाकरे (पूर्व अध्यक्ष, सिहोरा समिति) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वैदिक अगाल, इफको बालाघाट द्वारा नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका एवं जल विलय उर्वरकों के ग्रीष्मकालीन धान में उपयोग और अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया। श्रीमती वर्षा गेडाम ने मृदा परीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए इफको नैनो उर्वरकों के अधिक उपयोग का आग्रह किया, वहीं श्री सरोवर टेंभरे ने नैनो डीएपी से बीज उपचार के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर श्री आर. एल. एडे (समिति प्रबंधक, सिहोरा) और श्री रत्नेश शुक्ला (ASA) सहित 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने अपने प्रश्न पूछे, जिनका समाधान किया गया ।