सिवनी के ग्राम बजरवाड़ा के कृषक रामकुमार पटेल एवं ग्राम पौड़ी के कृषक सतीश राय की कुछ समय पूर्व विद्युत करंट लगने से असामयिक मृत्यु हो गई थी। उक्त कृषकों के द्वारा इफको नैनो उर्वरक एवं रासायनिक उर्वरक अपने क्षेत्र की समिति बीसाबाड़ी सेवा सहकारी समिति से क्रय किया गया था। समिति प्रबंधक श्री रितेश कुमार राय के संज्ञान में आया कि क्षेत्र के दो कृषकों की दुर्घटनावश असामयिक मृत्यु हो गई है ,उन्होंने तत्काल इफको क्षेत्र अधिकारी श्री अनिल बिरला जिला सिवनी को उक्त घटना की सूचना दी। जिससे कृषकों के हितग्राही आरती पटेल एवं विनीत राय को इफको संकट हरण बीमा योजना के अंतर्गत 2-2 लाख रुपए का लाभ दिलाया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री मोरिश नाथ, श्री के के सोनी महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक सिवनी, श्री संतकुमार राजपूत इफको, श्री अनिल बिरला क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इफको द्वारा इस योजना का लाभ उन किसान परिवारों को ऐसी आकस्मिक दुर्घटना में सहयोग प्रदान करता है जिनके द्वारा पूर्व में इफको का रासायनिक उर्वरक नैनो उर्वरक किसी भी सहकारी समिति, इफको बाजार, संस्थाएं से क्रय करने पर संबंधित किसान का बीमा निशुल्क स्वतः  ही हो जाता है।