आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण आयोजित
सीहोर l उपसंचालक कृषि किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था एनसीएचएसई के माध्यम व PMKSY 2.0 (वाटरशेड) के सहयोग से किया गया। जिसमें परियोजना अंतर्गत सभी गांवों से जुड़े कृषि विस्तार अधिकारी व आत्मा विभाग से BTM, ATM उपस्थित रहे। कृषि विषेशज्ञ श्री निर्मल प्रजापत द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा निर्धारित चार स्तंभ जलवायु कुशल कृषि, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन ,आजीविका विविधीकरण एवं कृषकों को संस्थागत जुड़ाव पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि के के पाण्डेय ने जिले में हो रही गतिविधि को लेकर सबको प्रेरित किया और कृषि गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक देवेंद्र पाटिल द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों के साथ ही कृषि संबंधी नवीनतम तकनिकों से अवगत कराया तथा रबी सीजन की मुख्य फसलों गेंहू, चना तथा लहसुन प्याज की कृषि कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिससे उन्होंने कृषि की लागत कम करने साथ ही बेहतर उत्पादन के लिए भूमि की तैयारी, मृदा परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गेहूं और चने आदि फसल की किस क्षेत्र में कौनसी प्रजाति बुवाई उपर्युक्त है उनका चयन, फसल बोने की पद्धतियों जैसे संतुलित एवं उन्नत बीज, बीज अंकुरण परिक्षण, बीज उपचार, लाइन से बीज बुवाई, संतुलित उर्वरक, खाद व कीटनाशक छिड़काव, सुक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन, फसलों में समय से सिंचाई , कीट एवं रोग प्रबंधन एवं फसलों की कटाई व बीज भंडारण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।