मुंबई l ओटीटी सीरीज जामताड़ा 2 में अभिनय करने वाले मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय अभिनेता 23 अक्टूबर की शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला इलाके में स्थित उंदिरखेड़ा गांव में अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए।अपनी असामयिक मृत्यु से कुछ दिन पहले ही, सचिन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्रशंसकों को 'असुरवन' के बारे में बताया था। सचिन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा मोइली और अनुज ठाकरे मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले थे। सचिन कथित तौर पर फिल्म में एक बड़ी भूमिका और मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। 'असुरवन' का प्रचार अभी शुरू ही हुआ था कि सचिन की असामयिक मृत्यु की खबर ने फिल्म की खबर पर शोक की छाया डाल दी।