प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी जी की तीन दिवसीय कथा हरदा में

हरदा /भोपाल। प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी हरदा आ रही है। यहा वे नानी बाई को मायरो (भक्त नरसी चरित्र कथा प्रसंग) को लेकर तीन दिन हरदा में अध्यात्म की गंगा को लेकर प्रवचन करेगी। गुरुवार को विधिवत विधि विधान से कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ कमल सांस्कृतिक मंच के संयोजक संदीप पटेल ने कथा स्थल का भगवान को साक्षी मानकर श्री गणेश आमंत्रण कथा सफल हो आवाहन किया। जया किशोरी की कथा तीन दिन तक 29, 30 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक नेहरू स्टेडियम हरदा में चलेगी।