प्रदेश सरकार ने उपलब्धियों से भरा एक साल पूरा किया
भोपाल l सदन में विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सदस्यों ने जहां-जहां भी काम की कमियां बताई है, जब आपकी सरकारें उस समय रही, अगर कुछ प्रतिशत भी काम हुआ होता तो शायद मुझे लगता है कि आज मध्य प्रदेश की स्थिति कुछ और होती। लेकिन जितने भी काम हुए है, वे सारे काम भाजपा की सरकार में ही हुए हें। चाहे केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश की सरकार हो। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चल रही हैं। अभी एक साल उपलब्धियों से भरा पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी का संकल्प लिया है कि वर्ष 2047 में हमारा देश विश्व में नंबर एक पर आएगा। इसमें मध्य प्रदेश की भ्ज्ञी अहम भूमिका रहेगी।