कृषि में नवाचार देखने टीम के साथ पहुंचे कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा
पांढुर्णा l कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा द्वारा एपीसी बैठक के परिप्रेक्ष्य में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। श्री जितेन्द्र कुमार सिंह उप संचालक कृषि द्वारा कृषि विभाग द्वारा पांढुर्णा जिले मे खरीफ फसल कपास का क्षेत्र विस्तार एवं कपास के साथ अंतरवर्तीय फसल के रूप मे अरहर फसल भ्क्च्ै पद्धति से कपास की खेती, ग्रीष्मकालीन ज्वार, मूंगफल्ली, मक्का फसल को बढावा देने की बात कही गई। तदुपरांत कलेक्टर महोदय द्वारा सभी कृषि संबंध विभाग उप संचालक पशुपालन, उप संचालक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं मैदानी अधिकारियों के साथ हिवरासेनाडवार के प्रगतिषील किसान श्री नामदेव रबडे के खेत मे पहॅुच कर उनके द्वारा किये जा रहे नवाचार- पपीते की खेती, टमाटर, फूल गोभी, केले की खेती का निरीक्षण किया गया। श्री रबडे द्वारा किये जा रहे नवाचार की सराहना की गई एवं जिले के सभी किसानों को इस तरह पारंपरिक खेती के साथ साथ नवाचार के रूप मे अन्य फसलों को अपनाने की अपील की गई, जिससे किसानों को प्रति इकाई क्षेत्रफल से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में प्रगतिशील कृषक श्री पुरनसिंह खानवे के खेत मे पहॅुचकर संतरे, पिंक ताइवान अमरूद की फसल का निरीक्षण किया गया। कपास के साथ अरहर की अंतरवर्तीय खेती कर रहे 80 प्रतिशत किसान कर रहे हैं l
निरीक्षण के दौरान डॉ. एचजीएसपक्षवार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एमएल उइके श्री दीपक चौरासिया सहायक संचालक कृषि, श्री सुनील गजभिये वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विनोद लोखंडे, नितिन डेहरिया, श्री राहुल सरयाम, साक्षी खरात, उद्यानिकी विभाग से श्री सिद्धार्थ दुपारे, पशु चिकित्सा विभाग से श्री केतन पांडे एवं व्यापारी संघ से श्री निकेष खानवे, श्री आलोक नाहर, श्री संजय क्षेत्रीय, श्री रूपेष कसलीकर, श्री किषोर डाले, रूपेष राजगुरू एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।