भोपाल l जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती मीना मालाकार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर स्कंध उपार्जन के लिए 84 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर 25 मार्च से 10 मई तक किसान अपनी उपज की बिक्री 24 मार्च से अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करके कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग उपार्जन केन्द्र, किसान मोबाईल ऐप एवं कियोस्क केन्द्र पर जाकर कि जा सकती है।

श्रीमती मालाकार ने बताया कि जिले के पंजीकृत किसानों से अपील है कि फसल विक्रय हेतु अपनी सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कराना सुनिश्चित करें।