छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्रीमति शीतला पटले की अध्यक्षता में ज़िला कृषि विकास प्लान समूह ,AIF( एग्रीकल्चर इंफ़्रास्ट्रक्चर फण्ड) समूह एवम् आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमे ज़िला के आगामी तीन वर्ष की कृषि विकास प्लान की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया साथ ही कृषि अधोसंरचना समूह की वर्ष 2023 के कार्यों को शतप्रतिशत ज़िले की आवश्यकता अनुरूप प्लान/ प्रकरण तैयार कर बैंक में प्रस्तुत करने केनिर्देश कलेक्टर महोदया द्वारा दिये गये । बैठक में उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ एचजीएस पक्षवार उपसंचालक उद्यानिकी एमएल उईके उपायुक्त सहकारिता श्री डेहरिया डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ विजय पराड़कर ज़िलाप्रबंधक नाबार्ड श्रीमति श्वेता सिंह महाप्रबंधक उद्योग श्री हरने केवीके से कृषिवैज्ञानिक डॉ आरके झाड़े सहायक संचालक मछलीपालन राजेंद्र सिंह सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल जीएम सीसीबी श्री जैन एनआरएलएम, रेशमपालन कृषि विभाग के सहायक संचालक सरिता सिंह धीरज ठाकुर दीपक चौरसिया प्राची कौतू उपस्थित रही।