विदिशा l मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना एवं मुद्रा लोन हेतु संयुक्त शिविर शमशाबाद स्थित महानीम चौराहा पर आयोजित किया गया। शिविर में शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी से किसानो को अवगत कराया गया एवं मुद्रा लोन के 27 आवेदन स्वीकृत किए गए।

    इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री नरेश मेघानी तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ ओपी गौर समेत जिला केसीसी नोडल अधिकारी डॉ आकाश शुक्ला, जिला नोडल दुग्ध शीत केंद्र श्री अरविन्द शिवहरे, पशु चिकित्सालय शमशाबाद प्रभारी डॉ दिनेश कुमार साहू एवं पशुपालक तथा विभागीय कर्मचारी एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे।