मेसर्स शुभम कृषि सेवा केन्द्र का कीटनाशक अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त

सीहोर l कृषक मोरसिंह, भूरिया बाई, रामचरण, रामस्वरूप एवं श्री विजेन्द्र कुमार सक्सेना द्वारा मेसर्स शुभम कृषि सेवा केन्द्र, ग्राम उलझावन विकासखंड सीहोर से क्रय की गई खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव से सोयाबीन फसल क्षति होने के संबंध में शिकायत पर कार्यवाही करते हुये 31 जुलाई को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये थे। शिकायत की जांच के लिए कृषि विकास अधिकारी श्री एस. एन. शर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं दीपक कुश्वाह वैज्ञानिक (फसल सुरक्षा) कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्राम सेवनिया विकासखंड इछावर द्वारा जांच उपरांत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इचिबियान क्रॉप साईंस प्रायवेट लिमिटेड द्वारा उत्पादित Chlorimuron ethyl 25% WP में तकनीकी खराबी होने के कारण फसल नष्ट होने का उल्लेख किया गया है।
जांच प्रतिवेदन के आधार उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अनुज्ञापन अधिकारी कीटनाशक ने कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत मेसर्स शुभम कृषि सेवा केन्द्र, ग्राम उलझावन विकासखंड सीहोर को पूर्व प्रदत्त कीटनाशक अनुज्ञप्ति क्रमांक 2846 तत्काल प्रभाव से निरस्त करता हूँ।