भोपाल l बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं कल से प्रारंभ हो गई है, जिसमें बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आठ जिलों के 57 कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिससे कि परीक्षाएं सफल एवं सुचारु रूप से संपन्न की जा सके। इस वर्ष परीक्षा में और अधिक पारदर्शिता लाने, परीक्षा व्यवस्था में सुधार एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवहारिक समस्याओं को जानने  एवम् इस के निदान हेतु बरकतुल्लाह विश्वविघालय  के कुलगुरु प्रोफेसर एसके जैन द्वारा भोपाल जिले के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण का उद्देश्य परीक्षा व्यवस्था में सुधार लाने, विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में गुणवत्ता लाने, परीक्षाओं में पारदर्शिता के साथ ही परीक्षा केंद्रों की व्यवहारिक समस्याओं को जानना तथा उसका तत्काल समाधान करने का प्रयास करना था जिससे कि विश्वविद्यालय के परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम समय से घोषित किया जा सके तथा परीक्षा की गुणवत्ता बनी रह सके। सर्वप्रथम माननीय कुलगुरु द्वारा भोपाल के गांधी पी आर  कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न कक्षाओं में संचालित किया जा रहे परीक्षाओं का निरीक्षण किया गया तथा विक्षको एवं परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर  अंकित आवश्यक दिशा निर्देशों को पढ़ने तथा उसके अनुरूप परीक्षा केंद्र में आने के दिशा निर्देश दिए गए। त दुपरांत कुल गुरुद्वारा परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया । विश्वविद्यालय से आने वाली उत्तर पुस्तिका के विवरण, प्रश्न पत्रों की संख्या तथा उपयोग तथा बचे हुए प्रश्न पत्रों को संधारित् किए जाने वाले रजिस्टर, फ्लाइंग स्क्वॉड के रजिस्टर समेत समस्त आवश्यक पंजीयों को परीक्षा नियमावली के अनुरूप संधारित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कुलगुरु द्वारा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया तथा केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा उनके सम्मुख आने वाली समस्याओं के तत्काल निराकरण का भी आश्वासन दिया गया। इसके उपरांत कुल गुरु द्वारा भोपाल जिले के इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा संचालित किए जाने वाली परीक्षाओं व्यवस्थाओं की सराहना की गई तथा उस पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें परीक्षा नियमावली के अनुरूप आचरण हेतु बधाई दी गई। विदित हो कि उक्त परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र द्वारा परीक्षार्थियों के जूते तथा बैग परीक्षा कक्ष के बाहर रखे गए थे जिस की परीक्षा में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।माननीय कुल गुरु द्वारा भी उक्त आचरण का पालन करते हुए स्वयं परीक्षा कक्षमें जूते खोलकर निरीक्षण का कार्य संपन्न किया गया। परीक्षा केंद्र को शिक्षकों के मानदेय तथा अन्य भुगतान हेतु माननीय कुलगुरु द्वारा समय से प्रदान किए जाने के साथ ही लंबी परीक्षाओं की समय सारणी को और अधिक कंपैक्ट करने तथा इन परीक्षाओं पर आने वाले अतिरिक्त भुगतान हेतु विश्वविद्यालय में बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जिस की परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन में किसी प्रकार की  आर्थिक एवम् अन्य बाधा नहीं आवे तथा विक्षक एवं अन्य परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मचारी अधिकारी एवं शिक्षकों को समय से मानदेय का भुगतान किया जा सके। कुलगुरु द्वारा आज हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के  परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के साथ ही कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष द्वारा संधारित किए जाने वाले समस्त अभिलेखों का निरीक्षण, उत्तर पुस्तिका रखे जाने वाले स्थान का निरीक्षण, प्रश्न पत्रों के रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा परीक्षा कार्य में आने वाले किसी भी समस्या के तत्काल समाधान करने के आश्वासन भी दिए गए जिस की परीक्षा परिणाम 5 जनवरी से आने प्रारंभ हो जाए। समस्त केंद्र अध्यक्षों द्वारा माननीय कुलगुरु के इस तरह के निरीक्षण से संतोष व्यक्त किया गया और उनमें उत्साह भी देखा गया।