कृषक प्रशिक्षण ... अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया
बड़वानी / आदिवासी उपयोजनान्तर्गत भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान-झाॅंसी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण ग्रीष्मकाॅलीन चारा प्रबंधन विषय पर केन्द्र के सभागार में आयोजित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान .भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय (18 एवं 19 मार्च 2023) अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न (मिलेट्स) सम्मेलन का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नाॅसा काम्लेक्स नई दिल्ली में किया गया । इस शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषकों केा दिखाया गया । नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य केन्द्रीय मंत्री सहित देष-विदेष के कृषि मंत्रीयों ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कृषकों को मोटे अनाज रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का, कोदो एवं कुटकी आदि की महत्ता बताते हुए इसे अधिक से अधिक उत्पादित कर ग्रामीण कृषकों के आय में वृद्वि की बात कहीं। साथ ही मोटे अनाज के गुणों के विषय में बताया एवं देष-विदेष तक इसके प्रचार-प्रसार हेतु भारत सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की बात कही । केन्द्र के सभागार में आयोजित कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. एस. के. बड़ोदिया ने कृषकों को सर्वप्रथम प्राकृतिक खेती अपनाने की बात कहीं इसके उपरांत ग्रीष्मकाॅल में चारा उत्पादन हेतु अपनाये जाने वाली उन्नत उत्पादक तकनीकी की जानकारी देते हुए चारा उत्पादन हेतु प्रमुख किस्मों को बताया । केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक श्री रविन्द्र सिकरवार ने इस अवसर पर मौसम आधारित कृषि करने की सलाह देते हुए कहा कि केन्द्र के किसान मोबाईल संदेष एवं व्हाट्स ग्रुप पर दी जा रहीं कृषि सलाह को किसान अवष्य अपने प्रक्षेत्र पर प्रयोग करें जिससे खेती करने में आसानी होगी । इसके साथ ही साथ समन्वित खेती प्रणाली अपनाकर आय में वृद्वि की बात कहीं । कृषि विभाग के श्री पंवार जी ने कृषकों को वैज्ञानिक पद्वति से खेती की सलाह देकर ग्रीष्मकाॅलीन चारा उत्पादन के विषय में जानकारी दी । इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिहं अवास्या, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल श्री रंजीत बारा एवं सहायक श्री जितेन्द्र अलावा ने सहयोग प्रदान किया । इस कार्यक्रम में कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।