किसान भाई मूंग सिंचाई के लिए उपलब्ध जल का अधिकतम सदुपयोग करें
हरदा / तवा डैम से हरदा जिले के लिए मूँग सिचाई हेतु जो पानी तवा नहर मे 28 मार्च को छोड़ा गया था वह 30 मार्च को सुबह 10 बजे के समय हरदा जिले की सीमा मे प्रवेश कर चुका है। जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेई ने सभी कमांड एरिया के किसानों से अनुरोध किया है कि मूंग सिचाई हेतु उपलब्ध पानी का सदुपयोग करे एवं आपसी सामंजस्य बनाकर सिचाई कार्य करे।