मूंग फसल की सिंचाई हेतु किसान नियमानुसार कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें

हरदाl मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबन्धक श्री अनूप सक्सेना ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली का वैध उपयोग करके विभाग को सहयोग प्रदान करें तथा बिजली की चोरी अथवा अवैध उपयोग से बचें। उन्होने बताया कि वर्तमान मूंग सीजन में एवं आगामी रबी सीजन में भी विशेष जाँच दल गठित कर एवं अन्य जिलों से भी जांच दल बुलवाकर जिले के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शनों की सघन चेकिंग की जावेगी तथा बिजली की चोरी एवं भारवृद्धि पाये जाने पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 एवं 126 के तहत केस दर्ज कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उन्होने अनुरोध किया है कि किसान भाई नियमानुसार स्थाई अथवा अस्थाई कनेक्शन प्राप्त करके ही बिजली का उपयोग करें।