टीकमगढ़ l कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा ने आज बल्देवगढ़ में उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया तथा उपार्जन कार्य हेतु सभी तैयारियों के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि खरीदी केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता का सैंपल आवश्यक रूप से रखा जाये, जिससे किसानों को मालूम रहे कि किस गुणवत्ता का गेहूं उपार्जन में लिया जायेगा।