निवाड़ी कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन मंे सीईओ जिला पंचायत श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपार्जन हेतु खरीदी केंद्रों पर आवश्यक सुविधायें, व्यवस्थायें, खरीदी एवं भुगतान के संबंध में जानकारी दी गई एवं उपार्जन केन्द्र प्रबंधकों, केन्द्र प्रभारियों तथा ऑपरेटरों की समस्याओं का समाधान किया गया।
बैठक में समिति प्रबंधक, केंद्र प्रभारी, ऑपरेटर को गेहूं उपार्जन का प्रशिक्षण दिया गया तथा खरीदी केंद्र में सभी व्यवस्थाएं रखने के आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम निवाड़ी, शाखा प्रबंधक बव ऑपरेटिव बैंक, शाखा प्रबंधक वेयरहाउस सभी समिति प्रबंधक, ऑपरेटर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि निवाड़ी जिले में एक अप्रैल से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके लिये जिले में 17 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में 15 मई 2023 तक 2125 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जायेगा।