सागर l कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर गत दिवस सागर जिले के विकास खंडों के विभिन्न ग्रामों में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का राजस्व अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं ।अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त राजस्व अधिकारियों द्वारा किसान भाइयों के साथ उनके खेतों में पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा ले रहे हैं ।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिवस बीना प्रवास के दौरान 32000 रू. प्रति हेक्टेयर की राशि 50 प्रतिषत नुकसान होने पर प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि सर्वे के उपरांत शीघ्रता से प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया जाएगा और मुआवजे हेतु राशि प्राप्त होते ही वितरित की जाएगी। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि विगत दिवस जैसीनगर ,देवरी सहित अन्य विकास खंडों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में तत्काल सर्वे कार्य कराया जा रहा है।