स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शुरू किया गेहूं उपार्जन का कार्य

भोपाल l जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं घर से बाहर निकल कर न केवल परिवार को चलाने में अपना योगदान दे रहीं है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहीं हैं। वे छोटे-छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्वयं को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बना रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने में महिला स्व सहायता समूह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिले में महिला स्व सहायता समूह अनेक क्षेत्रों के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्र का संचालन भी कर रहे हैं।
इछावर तहसील के ग्राम पांगरा खाती में कमला श्री वेयर हाउस पर ज्योति आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा गेहूं उपार्जन कार्य प्रारंभ किया गया है। इस समूह द्वारा विगत वर्ष भी गेहूं उपार्जन का कार्य किया गया था। समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मालवीय ने बताया कि पिछले वर्ष किए गए कार्य से उन्हें अब उपार्जन कार्य का अनुभव हो गया है और अब वह अपने समूह के सदस्यों के साथ उपार्जन से संबंधित सभी कार्य कर लेती है। उन्होंने कहा कि मुझे समूह की सदस्यों पर पूरा भरोसा है कि हम इस वर्ष भी उपार्जन का काम बहुत अच्छे ढंग से करेंगे। इस काम से हमें जो लाभ होगा उससे हम समूह की महिलाओं को अन्य आर्थिक गतिविधियां संचालित करने में मदद करेंगे।