एग्रीकल्चर हार्वेस्ट लॉसेस को कम करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न

भोपाल l आज WRI इंडिया तथा समुन्नती संस्थान के तत्वाधान में होटल ताज भोपाल में फूड ग्रेंस pre and post harvest मैनेजमेंट सिस्टम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में मुख्य रूप से आर परशुराम साहब पूर्व मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन, श्री गौतम सिंह साहब अपर संचालक मंडी बोर्ड , श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ, डॉक्टर सुखदेव मंगराज, श्री अविनाश सेवालकर, श्री अनुराग श्रीवास्तव (पूर्व आईएएस), श्रीमती वैदेही कलजुलकर ,सुश्री संगीता ढोके उपस्थित रहे साथ ही मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडी समितियां के सचिव भी उक्त कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एग्रीकल्चर प्री एंड पोस्ट हार्वेस्ट लॉसेस को कम करने के ऊपर केंद्रित रहा जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अपने सुझाव दिए कि किस तरीके से प्री एंड पोस्ट हार्वेस्ट लोसेस को कम किया जा सके।
मंडी बोर्ड की ओर से श्री गौतम सिंह साहब द्वारा सरगरभित उद्बोधन दिया गया । साथ ही साथ अपर संचालक श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ द्वारा भी मंडी समितियां द्वारा इस और किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।