दमोह l कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में आजीविका उत्पाद मेला स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया गया। मेला में जिले के समस्त विकासखंड के अंतर्गत बनने वाले उत्पादों जैसे बरी- पापड़, आचार, मसाले, अचार चिरौंजी, राजगीर लड्डू, अगरबत्ती, साबुन, सैनीटेरी पेड, सेनेटाईजर, वाशिंग पाउडर, टॉयलेट क्लीनर, हेन्ड वॉश, डिस वॉश, टेडी बीयर, मिट्टी के बर्तन, घर सजावट के समान, बैग, खिलौने आदि सामग्रियों के बिक्री हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

            मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, प्रीतम सिंह लोधी, नरेंद्र दुबे, जिला परियोजना प्रबंधक तिनेंद्र अहिरवाल, जिला प्रबंधक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक कोशल अरविंद चंदेल, जिला प्रबंधक कृषि सतीश शर्मा, जिला प्रबंधक उद्यम मिथिलेश कुमार, जिला प्रबंधक वित्त जितेंद्र नेमा, विकासखंड प्रबंधक जबेरा धर्मेंद्र मिश्रा, विकास खंड प्रबंधक दमोह राजेन्द्र उपाध्याय, सहायक विकास खंड प्रबंधक वैभव जैन, सहायक विकास खंड प्रबंधक कोमल सिंह, सहायक विकास खंड प्रबंधक सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे एवं धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।