छिंदवाडा़ l शासन के निर्देशानुसार जिले में किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक प्रदाय करने की दृष्टि से गतवर्ष की भाँति 24 मई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक गुणवत्ता नियंत्रण के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा के उप संचालक श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गठित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री धीरज ठाकुर, सहायक संचालक कृषि के नेतृत्व में अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिदवाडा श्री एन.के.पटवारी एवं कृषि विकास अधिकारी छिंदवाडा श्री शैलेन्द्र धुर्वे द्वारा विकासखण्ड चौरई में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विकासखण्डों के थोक एवं फुटकर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान चौरसिया बीज भण्डार चौरई एवं दशरथलाल नित्यानंद जैन चौरई के सभी अभिलेखों की जाँच की गई जो नियमानुसार संधारित एवं सही पाये गये। इसके बाद संयुक्त दल द्वारा ओम शक्ति कृषि सेवा केन्द्र पांजरा चौरई, भानू कृषि केन्द्र पांजरा चौरई, एवं जय शारदे बीज भण्डार पांजरा चौरई का निरीक्षण किया गया। रेट लिस्ट, स्टॉक रजिस्टर एवं बिल बुक में कमी पाये जाने के कारण कृषि केन्द्रों के संचालको को नोटिस जारी किया गया एवं 03 दिवस मे नोटिस का जबाव प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया है।