महाराष्ट्र के मालेगांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से एक खंडवा के मछोण्डी रैयत गांव की एक मस्जिद में इमामत करने वाले मौलाना जुबेर पिता अशरफ अंसारी के रूप में पहचान हुई है। जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला है, और खंडवा के गांव में मस्जिद में इमामत कर रहा है। मालेगांव पुलिस मौलाना की गिरफ्तारी के बाद उसके बुरहानपुर और खंडवा वाले घर पर भी छापेमारी की। खंडवा के जिस गांव में आरोपी मौलाना इमामत करता था, वहां के किराए के कमरे से दो बैग मिले हैं, जिसमे नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 19 लाख से अधिक रुपए के नकली नोट मिल चुके हैं। जब मालेगांव (महाराष्ट्र) पुलिस ने जुबेर को उसके एक साथी के साथ 10 लाख रुपए के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने खंडवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मदरसे पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। बरामद नकली नोटों की गिनती व जांच जारी है।