कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना ने मेला ग्राउंड का किया निरीक्षण

खजुराहो l किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं प्रभारी मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना ने खजुराहो में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री कंसाना ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री कंसाना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखने खजुराहो आ रहे हैं। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि जनता को इसके महत्व और लाभों की जानकारी दी जा सके। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।