ग्वालियर l आज होटल शुगर पॉम , सिटीसेंटर में कृभको द्वारा उर्वरक संवर्धन कार्यक्रम ग्वालियर एवम चंबल संभाग स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजीव कुमार उप महाप्रबंधक विपणन कृभको भोपाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर एस शाक्यवार डेप्युटी डायरेक्टर कृषि एवम किसान कल्याण विभाग ग्वालियर, श्री अप्रेश प्रेमी जिला विपणन अधिकारी ग्वालियर, डॉ शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर , डा भानु शर्मा प्रभारी उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला , डॉ रमन पचौरी प्रभारी बीज परीक्षण प्रयोगशाला , डॉ कुलदीप सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी ग्वालियर, एवम उर्वरक एवम तकनीकीशाखा प्रभारी श्री अवधेश कुमार विशोरिया जी के साथ साथ समस्त ग्वालियर एवम चंबल संभाग के कृभको के डीलर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कृभको ग्वालियर के क्षेत्राधिकारी अभिषेक मोदी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त सम्मानित मुख्यातिथि एवम अतिथियों का स्वागत कर एवम सरस्वती माता का पूजन एवम माल्यार्पण कर की गई l कृभको क्या है संक्षिप्त में बता कर कृभको द्वारा निर्मित फिल्म दिखा कर एवम कृभको का कृभकोगान - हम कृभको कहलाते है से किया गया।
डॉ भानु शर्मा जी द्वारा समस्त डीलर एवम फुटकर विक्रेता को उर्वरकों के रख रखाव एवम गुणवत्ता को कैसे बनाए रखे बताया गया। एवम साथ ही उर्वरक नमूना देते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाए बताया गया ।
डॉ रमन पचौरी जी द्वारा बीज के बारे में बताया गया की किस तरह कृभको संस्था से उच्च गुणवत्ता युक्त बीज बनता ही एवम जब वो किसी फुटकर विक्रेता के पहुंचता है तो उसकी गुणवत्ता को कैसे बरकरार रखा जाए।
श्री ए के विशोरिया जी द्वारा उर्वरकों के कृषकों में संवर्धन के साथ साथ उर्वरकों की रियल टाइम डी बी टी पर विशेष रूप से ध्यान देने को आवश्यकता को समझाया कि किस तरह रियल टाइम डी बी टी न होने से कैसे उर्वरक संस्थाओं के साथ साथ जिले को भी नुकसान पहुंचता है।
श्री अप्रेश प्रेमी जी द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त डीलरो को मार्कफेड एवम प्राइवेट चैनल द्वारा डी ए पी की कमी में कृषकों के बीच एन पी के को प्रचलित करने पर जोर देने का निवेदन किया गया।
श्री शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा जी द्वारा सभी को बताया गया की कैसे कृषकों को संतुलित उर्वरकों के उपयोग एवम महत्व के बारे में समझाया जाए एवम सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे जिंक एवम अन्य के उपयोग के बारे में संक्षेप में बताया गया।
कृभको उपमहाप्रबंधक डॉ राजीव कुमार ने समस्त डीलरो का  मनोबल बढ़ाया एवम कृभको क्या है किस तरह कार्य करती है एवम कृभको के समस्त उत्पादों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया एवम कृभको तरल जैव खाद के फायदे एवम कृभको सिवारिका उत्पाद के विषय में विषय पूर्वक समझाया गया ।
श्री आर एस शाक्यवार द्वारा समस्त डीलर्स को जिले एवम संभाग में नीति पूर्वक कार्य करने एवम कृषि विभाग की मदद से कृषकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ मनसुख मंडविया द्वारा लिखित किताब उर्वरक आत्मनिर्भरता की राह पर का विमोचन कर सभी को धन्यवाद दिया गया। 
कार्यक्रम में जिला दतिया के क्षेत्रीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह यादव एवम जिला शिवपुरी के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार यादव ने कार्यभार संभाला।