छिंदवाड़ा l आज कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड छिंदवाड़ा के द्वारा हाइब्रिड बीज संवर्धन संगोष्ठी आयोजन सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजोरा कला में किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जेएस फनने कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा, साइंटिस्ट सस्य विज्ञान एवं सुनील पाटिल, असिस्टेंट  डायरेक्टर एग्रीकल्चर पांढुरना एवं श्री सेवक राम खुर्संगे जी सरपंच राजोरा कला एवं  देशमुख जी ब्रांच मैनेजर पांढुरना एवं साथ ही 7 समिति प्रबंधक पांढुर्णा से एवं 60 किसान भाइयों एवं बहनों की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथियों का पुष्प कुछ एवं साल भेटकर  स्वागत किया गया साथ ही मेरे द्वारा इस प्रोग्राम  के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से किसानों से चर्चा की गई एवं साथ ही साथ कृभको उत्पादों का एवं मुख्य रूप से कृभको  हाइब्रिड बीज मक्का एवं हाइब्रिड बीज कपास के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को प्रदान की गईl  कृषि विज्ञान केंद्र से पधारे फन्ने जी के द्वारा मक्का के अधिक उत्पादन लेने हेतु विभिन्न प्रकार के खाद प्रबंधन कीट प्रबंधन रोग प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं साथ ही साथ जैविक खेती को प्रोत्साहन देने हेतु जैव उत्पादों के बारे में संक्षिप्त रूप में जानकारी प्रदान की  कृषि विकास अधिकारी के द्वारा रासायनिक खाद  के संतुलित उपयोग एवं वर्षा जल का समुचित उपयोग एवं बैंक से मिलने वाले विभिन्न प्रकार की सहायता राशि केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाली विभिन्न योजना राशि एवं सहकारी समितियां से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया साथ ही साथ ब्रांच मैनेजर एवं समिति प्रबंधकों के द्वारा समिति पर उपलब्ध विभिन्न कृभको उत्पाद एवं उनके गुणवत्ता के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई सरपंच जी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान भाइयों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूपरेखा प्रदान की गई एवं कृभको छिंदवाड़ा के द्वारा किसानों को निशुल्क  तरल जैव उर्वरक का वितरण किया गया एवं उपयोग की विधि बताई कार्यक्रम संचालन और आभार विकास सिंह ठाकुर कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि छिंदवाड़ा के द्वारा किया गया l