देवास l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड देवास के द्वारा "समिति अंगीकरण कार्यक्रम " का आयोजन आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पटरानी में किया गया। कार्यक्रम में श्री लोकेश गंगराडे प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला - देवास ,श्री जे.पी पाटीदार वरि.क्षेत्रीय प्रतिनिधि SPU कृभको देवास , श्री कमल सिंह जी समिति प्रबंधक पटरानी ,श्री बी.के यादव कृषि विस्तार अधिकारी,श्री प्रदीप मीणा RAEO पटरानी के साथ-साथ ग्राम पटरानी के लगभग 60 की संख्या में समृद्धशील किसान बन्धु उपस्थित रहे । क्षेत्र प्रतिनिधि देवास आर.के पाटीदार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया |
श्री जे.पी पाटीदार वरि.क्षेत्रीय प्रतिनिधि SPU कृभको देवास द्वारा किसानो को संबोधित करते हुए कृभको की विभिन्न गतिविधियों एवं कृभको के विभिन्न उत्पादों से परिचय करवाया, कृभको द्वारा पटरानी समिति को अंगीकृत कर कृभको की और से समिति को प्रदाय की गई सामग्री की जानकारी दी गई, साथ ही किसानों को बताया कि समय-समय पर कृभको द्वारा मिट्टी परीक्षण करवाया जाता है l इसके साथ ही कृभको सिटी कंपोस्ट एवं कृभको के तरल जैव उर्वरक के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी एवं कृभको के नए उत्पाद कृभको सिवारिका से अवगत करवाया गया एवं सिवारिका से किसान को होने वाले फायदे एवं उपयोग करने की विधि की जानकारी दी गई । 
श्री लोकेश गंगराडे जी द्वारा सहकारिता के बारे में किसानो को विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही जैविक खेती पर जोर देकर विशेष रूप से मिट्टी परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया एवं किसानों से कृभको के तरल जैव उर्वरक के उपयोग हेतु प्रेरित किया, व DCCB से किसानो को दिए जा रहे लोन व कृभको के उत्पादों के बारे में विस्तार से बताया गया l
श्री कमल सिंह जी द्वारा पटरानी समिति को अंगीकृत कर कार्यक्रम आयोजन करने पर कृभको को धन्यवाद प्रेषित किया एवं किसानों को कृभको के उत्पाद उपयोग करने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कनिष्ट क्षेत्रीय प्रतिनिधि आर.के पाटीदार द्वारा किया गया ।