इंदौर l कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड द्वारा *सामुहिक चर्चा* का आयोजन ग्रैंड माचल, इंदौर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अर्पित तिवारी मंडल प्रबंधक विपणन संघ इंदौर, विशेष अतिथि श्री जी पी शर्मा वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर, श्री प्रवीण मुद्रा जिला विपणन अधिकारी धार, श्री अजय अग्रवाल रीजनल मैनेजर अन्नदाता ओसवाल फ़ोसकेम, श्री अनिरुद्ध नामदेव मैनेजर इंडियन पोटाश लिमिटेड , श्री मलखान सिंह चौहान खाद प्रभारी विपणन संघ इंदौर, इंदौर जिले के समस्त गोदाम प्रभारी , लेखापाल उपस्थिति रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तिवारी द्वारा उर्वरकों के संकट को देखते हुए किसानों को सभी एन पी के ग्रेड उपयोग करने के लिए सभी गोदाम प्रभारियों को तकनीकी जानकारी दी एवं उर्वरक उपलब्ध करवाने के लिए उच्च प्रबंधन से आग्रह किया है । श्री मृदा जिला विपणन अधिकारी ने कृभको द्वारा रोड़ परिवहन के माध्यम से यूरिया उपलब्ध कराने के लिए कृभको प्रबंधन का विशेष धन्यवाद दिया ।श्री शर्मा द्वारा कृभको की गतिविधियां के बारे में चर्चा की एवं कृभको प्रबंधन द्वारा फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता इंदौर क्षेत्र में बनाए रखने हेतु धन्यवाद दिया। श्री शर्मा द्वारा उर्वरक पोस मशीन  से ही सेल करने हेतु आग्रह किया l कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री कुंदन गुर्जर कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि इंदौर द्वारा किया गया।