कृभको द्वारा सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

जबलपुर l दिनांक 17.12.2024 को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड जबलपुर द्वारा सहकारिता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन होटल कदम में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी के सिद्धार्थ, सयुक्त आयुक्त, सहकारिता विभाग,संभाग जबलपुर , डॉ राजीव कुमार, उप महा प्रवन्धक, कृभको, भोपाल , श्री हिरेन्द्र रघुवंशी, आंचलिक प्रवन्धक, मार्कफेड ,संभाग जबलपुर श्री सी एस पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी , ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक जबलपुर, श्री डी बी सिंह , सकारिता विकास प्रकोष्ठ, कृभको ,भोपाल एवं ज़िले के सभी लेखा परीक्षक, सहकारिता विभाग, जबलपुर , भण्डारण प्रभारी, मार्कफेड, जबलपुर समिति प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक, जिल सह के बैंक जबलपुर उपस्थित रहे ।
क्षेत्रीय प्रतिनिधि जबलपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, कृभको का परिचय दिया l डॉ राजीव कुमार, उप महा प्रवन्धक, कृभको, भोपाल द्वारा कृभको उत्पादों की जानकारी दी गई, एवं कृभको द्वारा प्रतिवर्ष 20% लाभांश राशि दिये जाने की जानकारी दी गई श्री डी बी सिंह, सहकारिता विकास प्रकोष्ठ, कृभको, भोपाल द्वारा सहकारिता मंत्रालय की देख रेख में कृभको द्वारा सहकारी समितियों और कैसे मजबूत किया जाये तथा कृभको द्वारा कमजोर समितियों के उत्थान में हो रही मदद पर प्रकाश डालाl कृभको की गतिविधियों की जानकारी एवं कृभको कार्यक्रम में उपस्थित आंचलिक प्रवन्धक, मार्कफेड श्री हिरेन्द्र राघुवंशी ज़िले में खाद की उपलब्धता में कृभको की सराहना की तथाउपलब्धता स्तिथि के बारे में बताया तथा साथ में कृभको उर्वरक स्कंध कों त्वरित गति से विक्रय की मार्कफेड गोदामों कों कहा गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी के सिद्धार्थ , सयुक्त आयुक्त , सहकारिता विभाग, जबलपुर द्वारा सहकारिता को बढ़ावा देते हुए कृभको के ग़ैर अनुदानिति उत्पादों से समितियों की आर्थिक स्तिथि सुधारी जा सकती है । समितियों को सुदृढ़ बनाने हेतु अनेक तरीक़े बताए गए । कृभको द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करने पर सराहना की । समितियों को समय पर आर ओ एवं स्कंध को समय पर एकनोलेज करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये, कृभको के उत्पाद को प्रोत्साहित करने हेतु आग्रह किया गया एवं खाद की बिक्री पोस मशीन से किए जाने के निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गौरव विश्नोई, कृभको, जबलपुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र के 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे l