गरीबों की सेवा के लिए समर्पण भाव बहुत जरूरी हैः राज्य मंत्री श्रीमती गौर
भोपाल l कोई भी काम अगर निस्वार्थ भाव से किया जाए तो पैसे की कमी कभी रुकावट नहीं बनती। वैसे भी गरीबों की सेवा के लिए समर्पण भाव बहुत जरूरी है। यह बात पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 60 की बीडीए कॉलोनी अमरावत खुर्द में स्कूल एवं आंगनवाड़ी के बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
श्रीमती गौर ने कहा कि परिवार में बहुत सारी परेशानियां, मुश्किलें खड़ी होती हैं। जनसेवी तमाम मुश्किलों के बावजूद भी अपनी समस्याओं को, अपनी परेशानियों को दरकिनार करते हुए जो समाज के लिए सोचता है, वही सच्चा समाज सेवक होता है। बच्चों में ऐसे ही जनसेवी हैं अतुल अंजान। आज इनकी वजह से हम सब यहां पर एकत्रित हुए हैं, जिनका समर्पण हमेशा गरीब बस्तियों में गरीब परिवारों में और गरीब बच्चों के लिए होता है। अगर यह कहूं कि उनका पूरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित हो गया है, तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस दौरान पार्षद मधु शिवनानी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।