जनकल्याण के लिए सभी को समन्वित रूप से करें कार्य - प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर
सीहोर l केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनओं के माध्यम से हर जरूरतमंद और प्रत्येक पात्र व्यक्ति के जीवन स्तर मे बदलाव लाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयेाजित जनकल्याण अभियान तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण और विकास ही हम सभी का उद्येश्य है, इसलिए सभी समन्वय के साथ पूरे समर्पण के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। इसके लिए जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर लगाकर तथा लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर एैसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर सीहोर में जनकल्याण और जिले के विकास के लिए जो नवाचार किए गए हैं, वह सराहनीय होने के साथ ही अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय हैं। इसके साथ ही जनकल्याण के लिए जिले द्वारा जिस गंभीरता से योजनाओं का क्रियान्वयन और संचालन किया गया है, उसके सार्थक परिणाम मिले हैं।
उन्होने सीएम हेल्पलाइन में सीहोर जिले के पिछले लगातार 14 माह से प्रदेश में ए ग्रेड के साथ प्रथम स्थान पर रहने, सुरक्षित सीहोर अभियान चलाकर जिले के 2,37,062 नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा का कवच देने, जिले की हर शाला को जनभागीदारी से स्मार्ट शाला बनाने तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीहोर को राज्य स्तर पर सर्वाधिक 24 संस्थाओं का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण करने, भू अर्जन में रिकॉर्ड अद्यतन करने तथा प्रदेश में सर्वाधिक 36,574 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान करने का उल्लेख करते हुए कहा कि निश्चित ही इन सबका लाभ जिले के नागरिकों को मिल रहा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले में जनकल्याण के लिए चलाए गए अभियानों, नवाचारों, कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक श्री सुदेश राय, विधायक श्री रमाकांत भार्गव, विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, नपा अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर पूरी गंभीरता से अमल किया जाएगा। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा महिला सुरक्षा के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मंडलोई, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, कोठरी नगर परिषद अध्यक्ष श्री नगीना दलपति, इछावर नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा, वन मंडल अधिकारी श्री मगन सिंह डाबर, अपर कलेक्टर श्री व्रृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर श्री वंदना राजपूत, श्री आनंद सिंह राजावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य संस्थाओं के एनक्यूएएस रैंकिंग में सीहोर जिले द्वारा सर्वाधिक 24 स्वास्थ्य संस्थाओं का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को 96 प्रतिशत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर डैम को 97 प्रतिशत एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र खारी को 95 प्रतिशत केटेगिरी में सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने वाली संस्था भी सीहोर जिले की ही रही। एनएचआरसी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करने पर खारी के हेल्थ वेलनेस सेंटर के दल एवं जिला क्वालिटी टीम को सम्मानित भी किया गया। कायाकल्प अभियान 2022-23 में राज्य स्तर पर जिले की सर्वाधिक स्वास्थ्य संस्थाओं का प्रमाणीकरण हुआ है। जिले में 8,09,705 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
शिक्षा विभाग की उपलब्धियां
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर हर शाला स्मार्ट शाला के अंतर्गत जिले की 1552 शासकीय शालाओं में जनभागीदारी के माध्यम से लगभग 04 करोड़ 25 लाख रूपये से स्मार्ट टीवी लगवाई गईं। विभाग द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को साइकिल वितरित की गईं तथा 99 प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया गया है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि नवंबर 2024 में जिले के कुल 2,25,152 परिवारों में से 2,10,448 परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिले में कुल 1,14,659 बीपीएल परिवार हैं। जिले में धान उपार्जन के लिए 6190 किसानों का पंजीयन किया गया, 17 उपार्जन केंद्र बनाए गए जिसमें 3822.80 क्विंटल धान खरीदी की गई।
महिला बाल विकास विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 2,47,747 महिलओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना से योजना प्रारंभ वर्ष से भी तक कुल 92027 बालिकाएं को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मातृवंदना के तहत वर्ष 2017 से अभी तक 85376 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के तहत 19 हितग्राहियों को 5000 रूपये प्रतिमाह तथा मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत 102 हितग्राहियों को 4000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। जिले में 204 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र उन्नयन के पश्चात सहायिका के नवीन पदों की पूर्ती ऑनलाईन पद्यति से की जाएगी।
जल संसाधन विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि कोलार परियोजना से 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो रही है तथा 6.66 एमसीएम जल भोपाल को पेयजल के लिए प्रदाय किया जाता है। सिंचाई के लिए कई परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4611.51 लाख रूपये लागत से खरसानिया उप नहर का निर्माण किया जा रहा है। जो जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार 1850.25 लाख रूपये लागत से जमोनिया माइक्रो सिंचाई योजना का निर्माण किया जा रहा है। जो अगस्त 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। विभाग द्वारा 641.32 लाख रूपये लागत से चतरकोटा माइक्रो सिंचाई योजना एवं 82.21 लाख रूपये लागत से पाटलताई विस्तारीकरण सिंचाई योजना का निर्माण किया जा रहा है, जो अगस्त 2026 तक पूर्ण हो जाएंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 66257.91 लाख रूपये लागत से 1886.13 किलोमीटर सड़के बनाई गई हैं। इसके साथ योजना के तहत कुल 26 पुल बनाए गए हैं, जिनकी लागत 5516.59 लाख है। इनमें से 04 पुल अभी निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही अन्य योजनओं के तहत 33847.01 लाख रूपये लागत से 659.39 किलोमीटर सड़के बनाई गई हैं तथा 3086.44 लाख रूपये लागत से 18 पुल बनाए गए हैं।
राजस्व विभाग की उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि राजस्व विभाग द्वारा राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण के 1082, बटवारा के 122, अभिलेख दुरुस्ती के 39, सीमांकन के 96, नक्शा तरमीम के 27445, आधार से खसरा लिंकिंग के 33496, तथा आरसीएमएस के 350 प्रकरण निराकृत किए गए तथा 18918 फार्मर रजिस्ट्री की गईं।
सामुदायिक वनाधिकार पट्टों का वितरण
जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने जिले के 27 वनाधिकार के सामुदायिक दावों की पंचायतों को अधिकार पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम के आरंभ में मंत्री श्रीमती गौर ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय ग्रामों में क्रियान्वित कार्ययोजना के विवरण पत्रक का विमोचन किया।