किसानों के यहां आयोजित ग्रीष्मकालीन मूंग प्रदर्शन का अवलोकन एवं गहरी जुताई करने हेतु प्रेरित किया गया

सीधी l उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि सीधी जिले के किसानों के यहां वर्ष 2024 में ग्रीष्मकालीन मूंग प्रदर्शन आयोजित किये गये है। श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ग्राम पड़रा एवं श्री देवेन्द्र सिंह ग्राम बघवारी विकासखण्ड सीधी आयोजित प्रदर्शनों का विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा गुरुवार दिनांक 09.05.2024 को प्रदर्शनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान किसानों को कीट ब्याधि एवं खरपतवार से निदान हेतु सलाह दी गई। इसके साथ ही किसानों को उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि से 2 से 3 वर्ष में एक बार खेत की गहरी जुताई करने के लिए कहा गया। गहरी जुताई से मृदा में सूर्य की रोशनी के सम्पर्क में आने से फसल में हानिकारक कीट-पतंगें, फफूंद व रोग लगने की संभावना कम हो जाएगी।