शहडोल के ग्राम मझगवा निवासी  श्री भोल्ली सिंह ने जैविक खाद को लाभ का धंधा बनाया है। श्री भोल्ली सिंह का कहना है कि मैं 2003 से अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग कर रहा हूं और खाद निर्माण का भी कार्य करके उसे बाजारों में बेच रहा हूं। उनका कहना है कि जैविक खाद को तैयार कर बाजार में बेचकर काफी अच्छी आमदनी होती है तथा किसानों को जैविक खाद का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करता हूं। श्री भोल्ली सिंह का कहना था कि मेरी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी जिससे मैं कोई कार्य कर सकूं मुझे जैविक खाद कार्य के लिए मुझे कृषि विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी और अब मैं जैविक खाद निर्माण कर बाजारों में बेच रहा हु।      इस कार्य के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।