जमकर गिरे ओले, किसानों की फसल हुई खराब
सीधी जिले में सुबह पांच बजे अचानक बारिश शुरू हुई और फिर ओले भी गिरे। ओले गिरने से खेतों पर परत जम गई। बारिश और ओलों से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इन दिनों मसूर की फसल पकने को तैयार है। लेकिन, बारिश और ओलों के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है। किसानों के अनुसार मसूर, चना, अलसी और अरहर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है तो वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। अब किसानों को सरकार से मुआवजे की आस है।