किसान ने नरवाई ना जलाते हुए उसका किया उचित प्रबंध

शाजापुर जिले के ग्राम कमालपुर के किसान श्री कैलाश गिरी ने नरवाई नहीं जलाते हुए उसका उचित प्रबंधन किया। किसान श्री कैलाश गिरी ने बताया कि नरवाई जलाने से प्रकृति एवं खेती को हो रहे नुकसान को देखते हुए उनके द्वारा खेत में प्लाऊ से गहरी जुताई की गई है, जिससे कि गर्मी में फसल के अवशेष गहराई में जाएंगे और जैविक खाद के रूप में यहीं अगली फसल को उर्वरकता देंगे।