खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-किसान उपज निधि लॉन्च किया। इसकी मदद से किसान पंजीकृत गोदामों में रखी अपनी उपज के बदले अब लोन भी ले सकेंगे।इस गेटवे के लॉन्च के साथ किसानों को बिना किसी गारंटी के 7 प्रतिशत ब्याज दर पर आसानी से ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी जल्द ही गोदाम मालिक की ओर से जमा कराई जाने वाली सुरक्षा राशि को मौजूदा स्टॉक के मूल्य के तीन प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर देगी। किसानों को दिए जाने वाले लोन इलेक्ट्रॉनिक निगोशिएबल वेयरहाउस रसीद (ई-एनडब्ल्यूआर) के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।कृषि-गोदामों की कुल संख्या लगभग एक लाख का अनुमान है। इस मौके पर गोयल ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तकनीकी के माध्यम से कृषि को आधुनिक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।